आ गया Realme 14 Pro + स्मार्टफोन धुम मचाने आ गया, 512GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे फास्ट चार्जिंग

आ गया Realme 14 Pro + स्मार्टफोन धुम मचाने आ गया, 512GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ 

I phone को पीछे छोड़ा ये न्यू स्मार्टफोन जाने पूरी खूबियां – 

Realme 14 Pro + Launched in India: Realme 14 Pro + स्मार्टफोन को 6000mAh पावरफुल बैटरी, 50MP बैक कैमरा, जूमिंग 120X फीचर्स के साथ लॉच किया गया। 

 

रियलमी 14 प्रो + लॉचेड : रियलमी ने अपने ही घर चीन में Realme 14 Pro + का सबसे लेटेस्ट और बेस्ट हैंडसेट और इसे न्यू डिजाइन कैमरा मॉड्यूल के साथ लाॅच कराया गया। रियलमी 14 प्रो + में 6000mAh पावरफुल बैटरी, फ्रंट 32MP कैमरा, 50 MP बैक कैमरा जिसकी जूमिंग Sumsung Ultra S24 जैसी है। जाने नये रियलमी 14 प्रो + स्मार्टफोन की कीमत व सारी खूबियों के बारे मे विस्तार से…

 

Realme 14 Pro + Best Features 

रियलमी 14 प्रो + स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh पावरफुल बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 50 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। फोन को एक बार फूल चार्ज करने के बाद 16.6 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। 

Realme 14 pro + डिस्प्ले

डिवाइस में 6.83 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। जो 1.5K रेजाॅलूसन के साथ आती है। डिस्प्ले के चारों तरफ 1.6mm स्लिम बेजल्स मिलते है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है। फोटोग्राफी के लिए Realme 14 pro + स्मार्टफोन में बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी , 3X मैग्निफिकेशन के साथ 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलिफोटो और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।

 

Realme 14 pro + स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो Snapdragon 7s Gen 2 का अपग्रेड है। कंपनी के मुताबिक, Realme 14 pro + स्मार्टफोन में 120X Zooming और 120 FPS पर नेशनल लेवल MOBA मोबाइल गेम्स सपोर्ट करता है। डिवाइस में कंट्रोल्ड टेम्पलेट के साथ स्टेबल फ्रेम दिया गया है। 

 

Follow our social media page 

Join telegram click here
Instagram click here 
Youtube Click here 
Facebook Click here
Official website Click here 

 

 

Realme 14 pro +vs I phone 

हैंडसेट IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस में विजुअल फीचर्स भी है जो ऐप्पल के Dynamic Island की तरह है।

 

👉 सबसे कम कीमत में घोड़ा जैसा पावरफुल बुल्लेट, विस्तार जानकरी के लिए अभी क्लिक करके पूरी आर्टिकल को पढ़े।

 

रियलमी 14 प्रो + सिक्यॉर डाटा

Hyperimage + इमेजिंग सिस्टम दिया गया है। जिसमें आप अपना पर्सनल डाटा सेफ रख सकते है। कंपनी ने वादा किया है कि ये बजट में सबसे बेस्ट फोन रियलमी 14 प्रो + ही है।

 

Realme 14 pro + price

रियलमी के इस स्मार्टफोन को व्हाइट और ग्रे कलर में लिया जा सकता है। डिवाइस की बिक्री चीन में कंपनी की ऑफिशयल वेबसाइट के जरिए होगी। 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34000₹ भारत में है।

 

Related keyword:-

Realme 14 pro +, Realme 14 pro, realme 14 pro plus, realme 14 pro plus price, realme 14 pro plus price in India, realme 14 pro price, realme phone, realme, realme phone photo, realme 14 pro + in India,

 

Realme 14 pro + phone my experience: इसे मैने ऑनलाइन के द्वारा मंगाया और इसे कुछ दिनों तक use किया। तो मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा। वैसे तो इसमें सारे फीचर्स बहुत अच्छा है लेकिन इस फोन ने हमें ज्यादा प्रभावित इसके कैमरे ने किया। 120X Zooming है और आप जब इसे 15X तक Zoom करते है तो इसके क्वालिटी में जरा सा भी प्रभाव नहीं पङता है। इसमें चार्जिंग भी फास्ट है 1 घंटा में फूल चार्ज। ये phone Sumsung Ultra S24 को टक्कर देने वाली है। अगर आपको लेना है तो 34000₹ तक ये सबसे अच्छा फोन रहेगा। अगर आपक शौख है अच्छा फोन चलाना तो आप इसे लें सकते हो ।

 

10th, 12th, ग्रेजुएशन पास सभी छात्रों को मिलेगा 25 हजार रुपए। अधिक जानकरी के लिए इसपर क्लिक करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top