बिहार पॉलिटेक्निक ( DCECE) 2025: पॉलिटेक्निक फॉर्म डेट 2025: बिहार पॉलिटेक्निक एग्जाम डेट
बिहार पॉलिटेक्निक (DCECE) 2025 परीक्षा जून 2025 में आयोजित कराई जाएगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। यह परीक्षा डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (DCECE) के नाम से भी जाना जाता है।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अनेक विद्यार्थियों को सिलेक्शन पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग पैरामेडिकल डेंटल एवं पैरामेडिकल कोर्सेज में होता है। इससे प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को राज्य के सरकारी गैर सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश मिलता है इस पोस्ट के माध्यम से विद्यार्थी बिहार पॉलिटेक्निक (DCECE) के 2025 के बारे में पूरी जानकारी जान सकते हैं।
बिहार पॉलिटेक्निक (DCECE) 2025 महत्वपूर्ण तारीख
DCECE की महत्वपूर्ण तिथियों ( Exam Date ) का पूरा विवरण नीचे दिया गया है;
Events | Dates |
आवेदन प्रक्रिया शुरू | मार्च 2025 दूसरा सप्ताह |
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि | मई 2025 दूसरा सप्ताह |
आवेदन शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन) | मई 2025 तीसरा सप्ताह |
आवेदन पत्र में सुधार | जून 2025 |
प्रवेश पत्र (admit card ) जारी | जून 2025 प्रथम सप्ताह |
परीक्षा ( exam ) | जून 2025 तीसरा सप्ताह |
उत्तर कुंजी | जुलाई 2025 प्रथम सप्ताह |
परीक्षा परिणाम ( result) | जुलाई 2025 दूसरा सप्ताह |
काउंसलिंग प्रकिया | अगस्त 2025 प्रथम सप्ताह |
बिहार पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन पत्र
बिहार पॉलिटेक्निक (DCECE) 2025 की पूरी आवेदन प्रक्रिया (रजिस्ट्रेशन डिटेल्स) नीचे दिए गए सेक्शन में देख सकते हैं :-
- बिहार पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन प्रक्रिया मार्च 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी।
- उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण प्रक्रिया विभिन्न चरणों में होगी जैसे ऑनलाइन आवेदन व्यक्तिगत विवरण भरना योग्यता विवरण भरना शुल्क के भुगतान और दस्तावेजों की अपलोडिंग।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार भी कर सकते हैं आवेदन में सुधार जून 2025 तक ही किया जा सकता है।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र अपने जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल सकते हैं।
आवेदन शुल्क :-
- बिहार पॉलिटेक्निक ( DCECE) आवेदन शुल्क छात्र ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
- ऑनलाइन मोड डेबिट/ क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग द्वारा आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन शुल्क का विवरण पाठ्यक्रम अनुसार नीचे दिया गया है-
आवेदन शुल्क | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति |
Rs. 750 | Rs. 480 |
Rs. 850 | Rs. 530 |
Rs. 950 | Rs. 630 |
Rs. 1150 | Rs. 750 |
बिहार पॉलिटेक्निक ( DCECE) 2025 EXAM SYLLABUS
- प्रश्न प्रकार: पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
- परीक्षा मोड: पेपर ऑफलाइन मॉड द्वारा आयोजित किया जाएगा।
- प्रश्न संख्या: परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- भाषा: पेपर अंग्रेजी व हिंदी भाषा में उपलब्ध होगा।
- समय: परीक्षा दो घंटे 15 मिनट की होगी।
- अंक पैटर्न: प्रत्येक सही उत्तर के लिए पांच अंक दिए जाएंगे प्रत्येक गलत उत्तर के एक अंक काटे जाएंगे।
पॉलिटेक्निक की परीक्षा में अधिक अंक कैसे लाए ?
पॉलिटेक्निक परीक्षा ऑफलाइन होती है जिसमें आपको बोर्ड एग्जाम की तरह एक पेपर मिलेगा जिसमें से आपको जो है ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस बनाकर और उसे ओएमआर शीट में लिखना होगा इसमें आपका नेगेटिव मार्किंग होती है तीन गलती प्यार आपका एक नंबर काट लिया जाएगा अगर आप पॉलिटेक्निक के परीक्षा में अच्छा नंबर लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विज्ञान और मैथ पर अधिक से अधिक ध्यान देना पड़ेगा अगर आपका विज्ञान और मैथ स्ट्रांग है तो आपको पॉलिटेक्निक की परीक्षा में अधिक नंबर लाने से कोई नहीं रोक सकता है तो यह दोनों विषय पर आप पूरा फोकस कीजिए।
Related keyword:-
Bihar polytechnic form date 2025, Bihar polytechnic form date 2025 hindi, polytechnic form date 2025, polytechnic form date 2025 Bihar, polytechnic online form last date, polytechnic form online, polytechnic form date 2025 class 10, Bihar polytechnic form date 2025, polytechnic ka form kab se bhara jayega,
इसे भी पढ़े…
बिहार पॉलिटेक्निक ( DCECE) 2025: पॉलिटेक्निक फॉर्म डेट 2025: बिहार पॉलिटेक्निक एग्जाम डेट
Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025: सभी छात्रों को सरकार देगी 25,000 रूपये
आ गया Realme 14 Pro + स्मार्टफोन धुम मचाने आ गया, 512GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे फास्ट चार्जिंग, जाने पूरी जानकारी…