बिहार बोर्ड 10वीं विज्ञान का वायरल क्वेश्चन पेपर 2025: मुफ़्त Pdf Download करें
हैलो नमस्कार साथियों जैसा कि आप सभी का बोर्ड परीक्षा में अब कुछ ही दिन बचें है और आपकी तैयारी कुछ भी नहीं हुई है तो आप लोग इस लिखित पोस्ट को अंतिम तक पढ़िए। इसमें मैं आपको बताऊंगा की वायरल क्वेश्चन पेपर कहा मिलेंगे।
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों कि संख्या ?
आगे बढ़ने से पहले हमलोग ये जान लेते है कि 2025 बोर्ड परीक्षा विज्ञान में कितने क्वेश्चन रहेंगे। जैसा कि 2024 बोर्ड परीक्षा में 80 Objective प्रश्न थें जिसमें से 40 Objective बनाना था और 24 लघु उत्तरीय प्रश्न थे जिसमें से 12 का जवाब देना था तथा 6 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न था जिसमें से 3 का जवाब देना था। ठीक इसी प्रकार 2025 बोर्ड परीक्षा में रहेंगे।
विज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण चैप्टर ?
कक्षा 10वीं विज्ञान में 8 चैप्टर अगर आप अच्छे से पढ़ लेते है तो आप परीक्षा में 100 में 100 अंक ला सकते है।
वे चैप्टर का नाम है –
1. प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन :- इससे 16 अंक का सवाल पूछा जाता है।
2. मानव नेत्र :- इससे 13 अंक का सवाल पूछा जाता है।
3. विद्युत धारा :- इससे 12 से 13 अंक का सवाल पूछा जाता है।
4. रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण :- इससे 10 अंक का सवाल पूछा जाता है।
5. धातु तथा अधातु :- इससे 15 अंक का सवाल पूछा जाता है।
6. जैव प्रक्रम :- इससे 14 अंक का सवाल पूछा जाता है।
7. तत्वो का आवर्त वर्गीकरण :- इससे 12 से 18 अंक का सवाल पूछा जाता है।
8. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव:- इससे 10 अंक का सवाल पूछा जाता है।
विज्ञान का वायरल क्वेश्चन पेपर कहाँ मिलेगा ?
जैसा कि आप लोग इस लिखित Post, को विज्ञान का Viral Paper के लिए पढ़ रहे है तो आप सब को बता दें कि आप सभी का परीक्षा का एक दिन पहले विज्ञान का वायरल क्वेश्चन पेपर मिल जाएगा। ये पेपर पाने के लिए आपको हमारे WhatsApp group और telegram group को Join कर लीजिए क्योंकि वायरल क्वेश्चन पेपर यही पर Send करेंगे । नीचें सभी का लिंक दिया गया है।
Join telegram | click here |
Join WhatsApp group | click here |
Youtube channel link | click here |
App link | click here |
विज्ञान में 100 में से 100 नंबर कैसे लाएं?
चलिए आपको इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताते हैं कि विज्ञान में 100 में से 100 नंबर कैसे लाएं तो आप लोग को मालूम है कि विज्ञान में तीन विषय आते हैं भौतिक रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान यह तीनों में आपका प्रेक्टिकल होता है मतलब की साइंस में आपका प्रेक्टिकल होता है जो की 20 नंबर का होता है इसका मतलब आपका एग्जाम जो है 80 नंबर का होता है 80 नंबर के एग्जाम में अगर आप 80 नंबर लाना चाहते हैं और प्रैक्टिकल में अच्छे से प्रैक्टिकल कॉपी भरकर और टीचर्स को कुछ पैसा देकर आप चाहे तो प्रैक्टिकल में 20 में 20 नंबर ला सकते हैं और बात रही अब एग्जाम में 80 नंबर कैसे लाया जाए तो इसके लिए आपको जो यहां पर उपाय बताया जा रहा है अगर उसको आप फॉलो करते हैं तो आप 80 में 80 नंबर ला सकते हैं और प्रैक्टिकल का 20 मिलकर आपका 100 में 100 हो जाएगा।
तीनों विषय को कैसे पढ़े ?
विज्ञान में तीनों विषयों को आपको एक करके बारीकी से सारे चैप्टर को पढ़ना पड़ेगा जैसे की भौतिकभौतिकी में आपके 6 चैप्टर है अब यह छह हो चैप्टर को आपको एकदम अच्छे से पढ़ना पड़ेगा ताकि आपको एक भी ऑब्जेक्टिव बनाने या तो दो अंक नंबर बनाने में या तो पांच नंबर बनाने में थोड़ी सी भी परेशानी ना हो इसी तरीका से रसायन शास्त्र का एक-एक कॉन्सेप्ट बायोलॉजी का एक-एक थ्योरी आपके दिमाग में होना चाहिए और इसको एकदम बारीकी से पढ़िए एकदम कॉन्सेप्ट के साथ पूरे एनसीईआरटी बुक और भारतीय भवन बुक को अगर आप ढंग से पढ़ लेते हैं तो आप अच्छा खासा नंबर लाने का क्षमता रखते हैं इसके बाद अगर आप 80 में 80 लाना चाहते हैं तो इसके अलावा आपको टारगेट बुक का सारे के सारे ऑब्जेक्टिव पढ़ना पड़ेगा अगर आपके पास और उपलब्ध है तो उससे भी आप पढ़ सकते हैं।
क्वेश्चन बैंक को कैसे पढ़े ?
सबसे इंपोर्टेंट चीज़क्वेश्चन बैंक 2009 से लेकर 2025 तक के सारे के सारे क्वेश्चंस बैंक में जो क्वेश्चन दिया गया है या तो एक नंबर का हो या तो दो नंबर वाला या तो 6 नंबर वाला सारे के सारे क्वेश्चंस को आपको एक-एक करके याद कर लेना है और उसकी एक-एक क्वेश्चंस को 5 से 6 बार लिखना है कॉपी में तो आप 80 में 80 ला सकते हैं लेकिन इसमें भी एक सबसे बड़ी बाधा है कि अगर आपका राइटिंग सही नहीं है तो आप 80 मशीन नहीं ला सकते इसलिए आपका राइटिंग भी सही होना चाहिए इसलिए आप अपना राइटिंग पर भी मेहनत कीजिए तो आप परीक्षा में 100 में 100 ला सकते हैं जिसमें से 20 प्रैक्टिकल आपका हो जाएगा और 80 आपके एग्जाम से।