बोर्ड परीक्षा में कुछ न आए तो क्या करें ? : Exam me kuchh n aaye to kya kare ?

बोर्ड परीक्षा में कुछ न आए तो क्या करें ? : Exam me kuchh n aaye to kya kare ?

Hello Students आज हम एक बहुत ही Common सी problem के बारे में बात करेंगें जो हर एक Students के साथ आती है। ये problem हमें भी कई बार हुआ है। जब भी हम परीक्षा देने जाते है तो कोई न कोई ऐसा प्रश्न जरूर आता है जिसका Answer हमें मालूम नहीं रहता है। यानि की उस क्वेश्चन के बारे में हमने कभी नहीं पढ़ा है, तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए उन क्वेश्चन को छोड़कर आ जाना चाहिए ?

लेकिन ऐसा करने से हमारे क्वेश्चन छुट जाएगें और नंबर कट जाएगी हो सकता है  कि हम पास भी न हो पाए। तो हमें ऐसा क्या करना चाहिए कि सभी क्वेश्चन को Attempt कर लें और हमें पूरे के पूरे नंबर मिल जाए।

बिहार पॉलिटेक्निक ( DCECE) 2025: पॉलिटेक्निक फॉर्म डेट 2025: बिहार पॉलिटेक्निक एग्जाम डेट 

 

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025: सभी छात्रों को सरकार देगी 25,000 रूपये

 

आ गया Realme 14 Pro + स्मार्टफोन धुम मचाने आ गया, 512GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे फास्ट चार्जिंग, जाने पूरी जानकारी…

 

तो आज हम इस पोस्ट में दो ऐसे तरिका बताएंगे जिससे आप क्वेश्चन का आंसर आपको नहीं पता है फिर भी आप उसका Answer लिख पाइएगा।

  1. आपको पढ़ना कैसे है ?
  2. आपको परीक्षा में लिखना कैसे है ?

बोर्ड परीक्षा में कुछ न आए तो क्या करें ?

सबसे पहले आपको क्वेश्चन को ध्यान से पढ़ना है और समझना है कि क्वेश्चन क्या कह रहा है। अब हम उसका Answer कैसे लिखेंगे एक उदाहरण के माध्यम से समझते है। जैसे क्वेश्चन है कि ” बिहार का शोक कोसी नदी को क्यो कहाँ जाता है ? ” अब ये क्वेश्चन का  Answer हमें नहीं मालूम है फिर भी जो हम तरिका बता रहे है अगर आप वो तरिके से लिखते है तो पूरे में पूरे नंबर मिलेंगे। इसका Answer दो तरिका से लिख सकते है – (i) अगर आप क्वेश्चन थोङा बहुत समझ गए तो आप अपने से Answer लिख सकते है, क्वेश्चन में नदी और शोक ( पीङा ) के बात किया जे रहा है। बस यही दो चीज पे लिखना शुरू करते है – कोसी नदी एक बहुत बङी नदी है। इसमें बहुत पानी रहता है। इसमें बहुत सारे जीव रहते है जैसे – मछली , मेढ़क,  किङे इत्यादि। इस नदी मे हमेशा बाढ आ जाता है जिससे सारे गाँव- शहर में पानी भर जाता है। जिसके कारण घर ये सब बाढ मे बह जाता है। इसलिए कोसी नदी को बिहार का शोक कहाँ जाता है।

परीक्षा में Answer कैसे लिखे ?

तो देखा आपने हमने अपने मन से वही Answer लिखा जो क्वेश्चन पूछ रहा था। ऐसे लिखने पर पूरे के पूरे नंबर मिल जाएगें।  चलिए अब दूसरा तरिका जानते है जिसमें हम मान के चल रहे है कि आपको जरा सा भी दिमाग काम नहीं कर रहा है उसके बारे में आप अपने मन से कुछ भी नहीं लिख सकते है। तो आपके पास जो क्वेश्चन पेपर है उसी मे से कहीं कहीं से 5 से 6 लाइन लिख दीजिए।  इसमें भी आपके पूरे में पूरे नंबर मिल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि Examiner सिर्फ लिखा हुआ देखता है। क्या लिखा हुआ है ये पढ़ता नहीं है।

बोर्ड परीक्षा में पास होने का तरिका ? 

तो आप लोग को समझ में आ गया होगा कि परीक्षा में कुछ भी नहीं जान रहें है तो क्या करें। हमारे और सोशल मिडिया से जरूर जूङे।

Important link

Join telegram Click here
Join WhatsApp group Click here
Youtube channel Click here

 

Related keyword:-

Exam Me Kaise Likhen, pariksha me kuchh n aaye to kya karen, Board Exam Me kuchh n aaye to kya karen, 10vi board pariksha me kuchh n aaye to kya karen, pariksha me kuchh n aaye to answer Kaise Likhen, pariksha me kuchh n aaye to kya karen,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top