RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप – D का फॉर्म कब आएगा 2025

RRB Group D Bharti 2025 : रेलवे आरआरबी ग्रुप डी की 32,438 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू 10वीं पास इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

 

RRB Group D Vacancy 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नए सेंट्रलाइज्ड एंप्लॉयमेंट नोटिस CEN नंबर 08/ 2024 तहत 7वे वेतन आयोग के पे लेवल में 32,438 रिक्तियां के लिए ग्रुप डी पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है 10वीं पास भारतीय रेलवे आरआरबी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

 

RRB Group D Bharti 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 32,438 ग्रुप डी पदों का भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दी है। RRB न्यू ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करती है या भारतीय अभियान उन लाखों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है जो भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं।रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है जिसमें कुल 32,438 पदों पर भारती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2024 तक किया जा सकेगा रेलवे ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, जिसमें कक्षा10 या समकक्ष पास होना और 18 से 36 वर्ष की आयु के बीच होना शामिल है श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी।

 

RRB Group D Bharti 2025 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके बाद परीक्षा के माध्यम से उनका चयन किया जाएगा परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (MCQ )प्रश्न पूछे जाएंगे, जो सामान्य ज्ञान ,गणित, रिजनिंग और विज्ञान से संबंधित होंगे उम्मीदवारों को इन प्रश्नों का उत्तर सही समय में देना होगा।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़े और सुनिश्चित करें कि आवेदन जमा करने से पहले सभी विवरण सही है आवेदन पत्र से सुधार 25 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक किया जा सकता है।

RRB Group D Vacancy 2025 Apply online Link 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)ग्रुप D पदों पर 32,438 व्यक्तियों के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrapply.gov.in पर उपलब्ध लिंग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक इस लेख में दिया गया है।

RRB Group D Bharti 2025 की महत्वपूर्ण तिथिया

आवेदन की शुरुआत: 23 जनवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2025

फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 24 फरवरी 2025

आवेदन में सुधार की तिथि: 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025

RRB Group D Vacancy 2025 Details: जोन-वार रिक्त पदों की संख्या

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के माध्यम से 16 क्षेत्रीय विभागों में विभिन्न पदों ( ट्रैक मेंटेनर, सहायक लोको शेड, पॉइंट्समैन, सहायक, सहायक परिचालन, सहायक परिचालन और सहायक टीएल एंड एसी) के लिए 32,438 रिक्तियों की घोषणा की गई है। जोन-वार रिक्त पदों की संख्या यहां दी तालिका में देखें।

 

रेलवे रिक्तियां 
उत्तर पश्चिम रेलवे (जयपुर) 1433
पश्चिम रेलवे (मुम्बई) 4672
उत्तर रेलवे (नई दिल्ली) 4785
उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज) 2020
दक्षिण पश्चिम रेलवे (हुबली) 503
पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर) 1614
पूर्व तटीय रेलवे(भुवनेश्वर) 964
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर) 1337
दक्षिण रेलवे (चेन्नई) 2694
पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर) 1370
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (गुवाहाटी) 2048
पूर्वी रेलवे (कोलकाता) 1817
मध्य रेलवे (मुंबई) 3244
पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर) 1251
दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) 1044
दक्षिण मध्य रेलवे (सिकंदराबाद) 1642
कुल रिक्तियां 32438

RRB Group D Bharti 2025: पदवार आरआरबी ग्रुप डी वैकेसी

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यहां पदवार रिक्तियों का विस्तृत विवरण दिया गया है:

 

पद का नाम पदों की संख्या
पॉइंटसमैन  5058
सहायक (ट्रैक मशीन) 799
सहायक (ब्रिज) 301
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV  13187
सहायक p- Way  247
सहायक ( सी & डब्लू ) 2587
सहायक टीआरडी  1381
सहायक ( एस & टी) 2012
सहायक लोको शेड (डीजल) 420
सहायक लोको शेड (Electrical) 950
सहायक परिचालन (Electrical) 744
सहायक टीएल & एसी  1041
सहायक टीएल & एसी (workshop) 624
सहायक (workshop) (Mechanical) 3077

RRB Group D Recruitment 2025 notification: रेलवे आर आर बी ग्रुपं डी  भर्ती के लिए पात्रता मानदंड 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ne 32,438 ग्रुप डी  पदों के लिए भर्ती प्रकिया शुरू कर दी है । इस भर्ती के लिए उमीदवार को कुछ विशेष पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा । यहां हमने 2025 की आर आर बी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड साझा किए है।

  • शैक्षिक योग्यता उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो  या ITI प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।
  • आयु सीमा : 1 जुलाई 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्षों के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

RRB Group D Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया 

  •  कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Railway RRB Group D Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे  करे?

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता की जांच करे।

  • आपने संबंधित जोन की  आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाए ।
  • “ऑनलाइन आवेदन करे लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म भरे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।
  • आवेदन शुल्क का भुक्तान करे।
  • आवेदन फॉर्म जमा करे और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले ।

RRB Group D salary : वेतनमान और अन्य लाभ 

  • वेतन : ₹ 18,000– ₹22,000 प्रति माह।
  • अन्य  भते : डीए, एचआरए , और अन्य रेलवे कर्मचारी लाभ।

आर आरबी ग्रुप डी 2025 केवल । परीक्षा पैटर्न 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए केवल की परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार है।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • यह परीक्षा मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) आधारित होगी ।
  • कुल प्रसन्न :100
  • समय अवधि : 90 मिनट (1.5 घंटे )
  • नाराकतम अकन: प्रत्येक गलत उतर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी ।
  • परीक्षा में कुल 4 खंड होंगे, जिनमें से खंड से प्रसन्न पूछे जाएंगे । ये खंड निम्नलिखित है।

RRB Group D Bharti 2025 Syllabus: विषयों का विवरण हमने उम्मीदवारोंक लिए आर आर बी ग्रुप डी भर्ती का संक्षिप्त पाठ्यक्रम साझा किया है । विस्तृत सिलेबस के लिए उमीदवार अधिसूचना डाउनलोड करे।

गणित (Mathematics)

इसमें अंकगणित , मौलिक ,अंकगणित, समय और कार्य ,गति ,दूरी अनुपात और समानता , प्रतिशत ,औसत , आदि पर आधारित प्रसन्न होगे ।

सामान्य विज्ञान ( General science)

इसमें भौतिक , रसायन , जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से जुड़े प्रसन्न होंगे

समान्य बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता (General Intelligence and Reasoning)

इसमें मानसिक क्षमता , पैटर्न पहचान वर्गीकरण , सीरीज , दिशा , अंकगणितीय क्षमता और  अन्य तार्किक प्रसन्न होंगे।

 

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

इसमें भारतीय रेलवे , खेल , कला , संस्कृति, भूगोल , इतिहास , राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय घटनाओं , विज्ञान और तकनीकी प्रगति सरकारी योजनाओं आदि से संबंधित प्रसन्न होगे।

 

Join telegram  click here
Join WhatsApp group  click here
Official website  click here 

 

Related keyword:-

 

RRB Group – D, RRB Group – D Recruitment 2025, rrb group d syllabus, rrb group d salary, rrb group d notification 2025, rrb group d exam date, rrb group d previous year papers, rrb group d vacancy 2025,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top