Bihar Bed Entrance Exam 2025 Notification For Online Apply Application Form,Date Documents And Eligibility 

Bihar Bed Entrance Exam 2025 Notification For Online Apply Application Form,Date Documents And Eligibility

 

Bihar Bed Entrance Exam 2025 : यदि आप भी बिहार बी एड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे है और नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही ललित नारायण मिथिला यूनिफिकेशन 2025 को जारी किया जाने वाला है जिसकी हम , आपके विस्तृत जानकारी आर्टिकल में प्रदान करेंगे।

आपको बता दे कि Bihar B. Ed CET Notification 2025 ko लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा , जिसमें आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्रदान की जाएगी जिसके अनुसार ही प्रत्येक आवेदन को प्रवेश परीक्षा हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा और अंत में हम आको क्विक लिक्स प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सके ।

Bihar Bed Entrance Exam 2025 

बिहार बी . एड एंट्रेस एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी जाने कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया और कैसे करना होगा।

Apply Bihar Bed  Entrance Exam 2025?

अपने इस लिखित पोस्ट में हम आप सभी आवेदक और स्टूडेंट को हार्दिक स्वागत करते हुए आपको बताना चाहिए है कि शिक्षा विभाग , बिहार सरकार द्वारा Bihar B . Ed . Common Entrance Test (CET- BED) – 2025 के लिए नोटिफिकेशन को जाती कर दिया है और इसीलिए हम आप सब को मैं विस्तार से Bihar b ed application form 2025 के करे में बताएंगे जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस लिखित पोस्ट को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सके ।

साथ ही साथ हम आपको बता देना चाहते हैं कि ,Bihar Bed Entrance, Exam 2025 From Date के तहत आवेदन करने के लिए आप सभी विद्यार्थियों एवं आवेदक को ऑनलाइन आवेदन प्रकिया को अपनाने होगा। जिसमें आपको कोई समस्या न हो इसके लिए हम आपको पूरी विस्तृत प्रकिया की जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से इस प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कर सके तथा और अंत में हम आपको इसका लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप वहां से फॉर्म भर सके।

Dates Evants of Bihar Bed Entrance Exam 2025?

Event Date
बिहार Bed notification 2025 जारी अप्रैल, 2025
बिहार Bed form 2025 ऑनलाइन आवेदन शुरू अप्रैल – मई 2025
बिहार b.ed form 2025 अंतिम तिथि अप्रैल – मई 2025
Admit card जारी जून 2025
परीक्षा तिथि जून – जुलाई 2025
रिजल्ट जुलाई 2025

Category Wise Bihar Bed 2025 Application form fees ?

Category fees
General candidates ₹1,000
EBC/BC/EWS ₹750
SC/ST candidates ₹500

Past Trands and Analysis

  • प्रतिस्पधार का स्तर: हर साल परीक्षा में लगभग 1.5- 2 लाख उम्मीद्वार भाग लेते है ।
  • प्रवेश का स्कोप: बिहार के विभिन्न विश्विद्यालय में B.ED. कोर्स के लिए 35,000 + सीटें उपलब्ध है।

Bihar B. Ed Admission Documents Required.

सभी स्टूडेंट्स व युवा जो भी बिहार बी . एड एंट्रेस एग्जाम 2025 में हिस्सा लेने हेतु अपना – अपना  रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उने कुछ डॉक्यूमेंट्स / दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो कि इस प्रकार से है –

  • स्टूडेंट्स/आवेदन का आधार कार्ड
  • आवेदन का फोटो एवं सिग्नेचर/ हस्ताक्षर
  • उम्मीदवारों का जाती प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि जरूरी हो तो)
  • SMQ प्रमाण पत्र
  • पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट / सर्टिफिकेट और
  • 10th,12th और स्त्रातक का मार्कशीट ( अनिवार्य ) आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेज को आपको आवेदन के दौरान स्कैन करके अपलोड करना होगा ताकि आपके रजिस्ट्रेशन को स्वीकार किया जा सके और आप प्रवेश परीक्षा में हिस्सा ले सके ।

Bihar Bed Eligibility Criteria 2025

वे सभी विद्यार्थी व युवा जो कि बिहार बी . एड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए अपना – अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उने कुछ क्वालीफिकेशक को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार से है

  • बिहार b.ed एंट्रेस परीक्षा 2025 हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी आवेदन व युवा कम से कम स्नातक / ग्रेजुएशन पास होने चाहिए
  • स्टूडेंट्स ने कम से कम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन / स्नातक पास किया हो

अंत इस प्रकार कुछ योग्यताओं को पूर्ति करके  आप इस प्रवेश परीक्षा हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है ।

Related keyword:- 

Bihar b.ed ka form kab aayega, b.ed ka form bharne me kitna paisa lagta hai, Bihar me b.ed ki kitni site hain, Bihar b.ed syllabus, Bihar b.ed result, Bihar B.ed college list,  Bihar bed entrance exam 2025,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top