20000 का इमरजेंसी लोन कैसे लें? Emergency loan kaise len ?

20,000 का इमरजेंसी लोन कैसे लें? 

मानव के जीवन में कभी-कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। तो उनका बस एक ही विकल्प होता है कि अब यह पैसे कहां से लाएं तब उनके दिमाग में बस एक ही बात चलता है कि चलो किसी से लोन लिया जाए किसी ऐप से लोन लिया जाए या बैंक से लोन लिया जाए। तो चलिए आप सभी को इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि आप कम ब्याज पर 20,000 तक लोन कहां से लें। तथा किन-किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए। आप लोग इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़े। 

 

1. बैंक से पर्सनल लोन 

ज्यादातर बैंक पर्सनल लोन देते हैं जो किसी भी काम के लिए आप ले सकते हैं आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं और लगभग ₹20,000 का लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको जो डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी उसका लिस्ट नीचे दिया गया है –

  1. आई कार्ड तथा पैन कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र 
  3. एड्रेस प्रूफ 
  4. पासपोर्ट साइज फोटो

 

2. लोन एप्लीकेशन –

दुनिया अब ऑनलाइन हो गई है इसलिए बहुत सारे ऐसे भी एप्लीकेशन है जिसमें आप लोन ले सकते हैं ऑनलाइन के थ्रू जैसे कि नीचे में कुछ लोकप्रिय एप्लीकेशन दिया गया है जहां से लोग लोन लेते हैं इस ऐप से आप भी ₹20,000 या ₹20,000 से अधिक लोन ले सकते हैं जो की एप्लीकेशन का नाम नीचे दिया गया –

  • True balance 
  • KreditBee
  • Navi App
  • MoneyTap

इन एप्लीकेशन में आवेदन करना आसान होता है और कुछ ही मिनट में आपको लोन मिल जाता है। 

 

3. क्रेडिट कार्ड से कैश एडवांस 

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप उसे कैश एडवांस ले सकते हैं और अपनी इमरजेंसी की जरूरत को पूरा कर सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड में ब्याज अधिक होती है इसलिए आप उससे लोन लेने से पहले एक बार ब्याज दर की अच्छे से जांच कर ले अगर आपको अधिक इमरजेंसी हो तब ही इससे लोन लेने चाहिए। 

 

लोन लेने की प्रक्रिया 

सही स्रोत को चुने :- आप सबसे पहले यह तय कर ले कि आपको कहां से लोन लेना है बैंक से या एनबीएफसी या किसी एप्लीकेशन के माध्यम से आपको लोन लेना है। 

जरूरत डॉक्यूमेंट तैयार करें – आधार कार्ड या पैन कार्ड आय प्रमाण पत्र पहचान पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखें। 

लोन अप्रूवल :- लोन के लिए आवेदन करने के बाद बैंक ही या एनबीएफसी आपकी पात्रता की जांच करेगी और लोन अप्रूव होने पर आपके बैंक में लिया गया लोन की राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

 

लोन लेते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दर को अच्छे से जांच परख करें, कुछ बैंक के प्रोसेसिंग चार्ज लेते हैं इसे सबसे पहले जरूर देखें, लोन की अवधि को समझें और सुनिश्चित करें ताकि समय-समय पर भुगतान कर सकते हैं। 

 

निष्कर्ष 

आज के आधुनिक दुनिया में लोन लेना बहुत ज्यादा ही आसान हो चुका है और खास करके ₹20,000 तक का लोन तो कहीं से भी आपको मिल जा सकता है बस लोन लेने से पहले कुछ नियमों को ध्यान में रखना चाहिए और उनके सारे नियमों को समझना चाहिए ताकि आगे जाकर कोई परेशानी ना हो। लिए गए लोन का इएमआई समय पर भुगतान करें ताकि भविष्य में अगर आपको 2 से 3 लाख या 10 लाख का भी अगर जरूरत पड़ती है तो आपको लोन मिल जाए।

 

Official website Click here 
Youtube Click here 
Facebook Click here 
Instagram Click here 

 

 

Related keyword:-

 

Home loan Kaise len, kam interst pe loan kaise len, loan kis app se len, loan kaha se len, loan kaise len, personal loan kaise len, home loan kaha se apply kare, home loan interest rate,  sbi interest rate, hdfc interest rate, sbi se loan kaise len, sbi bank se personal loan kaise len,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top