Mp Board 11th Hindi Trimasik Pariksha 2025 -26 PDF

Mp Board 11th Hindi Trimasik Pariksha 2025 -26 PDF: एमपी बोर्ड कक्षा- 11वीं हिंदी का त्रैमासिक परीक्षा 2025

Mp Board 11th Hindi Trimasik Pariksha 2025 -26 PDF

मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा दसवीं की त्रैमासिक परीक्षा 28 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है छात्रों के लिए या समय बहुत महत्वपूर्ण है खासकर विज्ञान विषय की परीक्षा के लिए समाजिक विज्ञान त्रैमासिक परीक्षा 28 अगस्त 2025 को होने वाली है।

इस लेख में हम विज्ञान पेपर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और तैयारी के सुझाव पर बात करेंगे ताकि अब परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके इससे आपको परीक्षा के प्रारूप और सवालों की प्रतिकृति समझने में मदद मिलेगी।

Mp Board 11वीं विज्ञान त्रैमासिक परीक्षा 2025 -26 में सफलता पाने के लिए छात्रों को महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए सही रणनीति और नियमित अभ्यास से आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

Mp Board 11th Hindi Trimasik Pariksha  2025 PDF Download 

कक्षा 11वीं विज्ञान की परीक्षा में अगर आप अच्छा अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे जो क्वेश्चंस दिए गए हैं उसे आप अच्छी तरह से जरूर करें क्योंकि यह क्वेश्चंस आपकी तरह मासिक परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं तो इसलिए यह सभी प्रश्नों को अच्छे तरह से कई बार अभ्यास कर ले ताकि जब आपको त्रैमासिक परीक्षा देने के लिए बैठे तो आप सभी के सभी क्वेश्चंस को हल कर ले।

Mp Board 11th Hindi Trimasik Pariksha 2025 -26 PDF: एमपी बोर्ड कक्षा- 11वीं हिंदी का त्रैमासिक परीक्षा 2025

 

कक्षा 11वीं त्रैमासिक परीक्षा नहीं देने पर क्या होगा? 

अगर कोई विद्यार्थी कक्षा दसवीं की त्रैमासिक परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो वह विद्यार्थी को फाइनल बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा जिससे उसे विद्यार्थी को एक साल इंतजार करना पड़ेगा इसलिए अब सब त्रैमासिक परीक्षा में जरूर शामिल होइए। अगर आप इसमें फेल कर जाते हैं तो आपको बता दें की त्रैमासिक परीक्षा में सरकार की तरफ से आदेश है कि किसी भी बच्चे को फैलने किया जाए अगर मानकर चलिए की फेल भी हो जाते हैं तो इससे आपकी पढ़ाई में या फाइनल एग्जाम में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन आपको फिर से बता दे कि इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है अगर आप इस परीक्षा में भाग नहीं लेते तो आपको फाइनल बोर्ड एग्जाम से वंचित कर दिया जाएगा।

Mp Board 11th Hindi Trimasik Pariksha 22025-26 PDF Download

सही विकल्प चुनकर लिखिए-

1. हिन्दी के पद्य साहित्य का दूसरा काल है-

(अ) रीतिकाल

(ब) भक्तिकाल

(स) आदिकाल

(द) आधुनिक काल

उत्तर- (अ) रीतिकाल

2. रीतिकाल को काव्य की दृष्टि से बाँटा गया है-

(अ) दो भागों में

(ब) तीन भागों में

(स) चार भागों में

(द) सात भागों में

उत्तर- (स) चार भागों में

3. आधुनिक काल का आरम्भ होता है-

(अ) संवत् 1900 से

(ब) संवत् 1050 से

(स) संवत् 1375 से

(द) संवत् 1800 से

उत्तर- (द) संवत् 1800 से

4. ‘नेता जी का चश्मा’ कहानी का मूलभाव है-

(अ) शिक्षा का विकास

(ब) समाजसुधार

(स) प्रेम सम्बन्ध

(द) देश भक्ति की भावना

उत्तर- (द) देश भक्ति की भावना

5. कस्बे के चौराहे पर प्रतिमा लगी थी –

(अ) महात्मा गांधी की

(ब) भीमराव अम्बेडकर की

(स) सरदार पटेल की

(द) सुभाषचन्द्र बोस की

उत्तर- (द) सुभाषचन्द्र बोस की

6. नेता जी की मूर्ति लगवाई गई थी –

(अ) वन विभाग द्वारा

(ब) नगरपालिका द्वारा

(स) नगरनिगम द्वारा

(द) शिक्षा विभाग द्वारा

उत्तर- (ब) नगरपालिका द्वारा

रिक्त स्थान भरिए –

1. सूर की भक्ति …….. भाव की है।

2. सूरदास जन्म से ……. थे।

3. गोपियों के लिए श्री कृष्ण हारिल की

……. की तरह है।

4. हरि हैं…….. पढ़ि आए।

5. जीवनी गद्य की एक …….. विधा है।

6. प्रतिमा बनाने वाले का नाम……. था।

Answer – 1. भक्ति, 2. अंधे, 3. स्वप्न, 4. श्री, 5. कहानी, 6. कुमार

एक वाक्य में उत्तर लिखिए-

1. सूरदास भक्तिकाल की किस शाखा के कवि हैं ?

2. गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या है ?

3. सूरसारावली के कवि का क्या नाम है ?

4. प्रतिमा पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया था?

5. ‘प्रतिदिन’ में कौन-सा समास है?

Answer – 1. भक्तिशक्ति, 2. जनसेवा, 3. बच्चों,

4. मुख्य सलाहकार, 14. अव्ययीभाव समास,

सत्य-असत्य लिखिए-

1. गोपियाँ कृष्ण द्वारा चुराए गए अपने मन को वापस माँग रही हैं।

2. अच्छे लोग परहित के लिए दौड़े चले आते हैं ।

3. उद्धव का संदेश गोपियों को गुड़ की तरह मीठा लगा।

4. योग संदेश सुनकर गोपियों की विरह अग्नि बढ़ रही है।

5. एक अंक वाली रचना कहानी कहलाती है।

6. कैप्टन चश्मे वाला आजाद हिन्द फौज का सिपाही था ।

Answer -1. सत्य, 2. सत्य, 3. असत्य, 4. सत्य, 5. असत्य, 6. सत्य

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. पद्य साहित्य से आप क्या समझते हैं? लिखिए।

2. हिन्दी पद्य साहित्य को कितने कालों में बाँटा गया है ? नाम लिखते हुए समयावधि भी लिखिए।

3. रीतिकाल को शृंगार काल क्यों कहा गया है? लिखिए।

4. रीतिकाल की विशेषताएँ / प्रवृत्तियाँ लिखिए।

5. गद्य किसे कहते हैं?

SOME IMPORTANT LINKS 

Join telegram Click here 
WhatsApp group Click here 
Youtube channel Click here 
11th Hindi Trimasik Pariksha 22025-26 PDF Download  

Click here 

Official website Click here 

पढ़ाई के लिए हर महीने ₹43000 की स्कॉलरशिप पाने का मौका 1 अगस्त से पहले आवेदन Scholarship Scheme 2025 

 

पढ़ाई के लिए हर महीने ₹43000 की स्कॉलरशिप पाने का मौका 1 अगस्त से पहले आवेदन Scholarship Scheme 2025 

 

SC ST OBC Scholarship 2025; 48000 रूपए स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म ऑनलाइन शुरू 

SC ST OBC Scholarship 2025

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top