Bihar Scholarship Yojna Paisa Double: बिहार सरकार की बड़ी घोषणा- छात्रवृत्ति का पैसा हुआ दोगुना 

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double: बिहार सरकार की बड़ी घोषणा- छात्रवृत्ति का पैसा हुआ दोगुना 

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double:- बिहार सरकार के द्वारा आज ही विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। बिहार सरकार स्कूल में पढ़ रहे हैं बच्चों को मुख्यमंत्री बालक बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकार के तरफ से कक्षा एक से लेकर दसवीं तक में पढ़ाई करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। श्री नीतीश कुमार ने बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से मिलने वाले इस छात्रवृत्ति की राशि को दुगना कर दी है। 

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double: बिहार सरकार वर्तमान समय तक जो छात्रवृत्ति छात्रों को प्रदान कर रहे थे। अब इसमें दोगुना वृद्धि कर दी गई है। सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति की राशि को बढ़ाकर कितना किया गया है। इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताई गई है। अगर आप सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। तो आपको कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी। इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है। इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंतिम तक पढ़े। 

 

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double

~ Overview

 

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना 2025

बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से मुख्यमंत्री बालक बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि हेतु कैबिनेट में प्रस्ताव रखे गए थे। जिसे कैबिनेट की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। अब आपको बता दे कि इस मंजूरी के बाद कक्षा एक से लेकर कक्षा दसवीं तक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाले छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि हो गई है। इसके तहत छात्रवृत्ति की राशि को कितना बढ़ाया गया है और बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से क्या जानकारी दी गई है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है – 

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double; कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक छात्रवृत्ति योजना

राज्य के राजकीय राज्य कृत सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत सामान्य कोटि के छात्र-छात्र तथा प्रवीणकृत मदरसा, संस्कृत विद्यालयों की कक्षा 1 से 8 तक अध्ययन रत सामान्य कोटि के छात्रों को वित्तीय वर्ष 2025- 26 से छात्रवृत्ति योजना निर्धारित वार्षिक छात्रवृत्ति दर को कक्षा 1 से 4 तक ₹600 छात्रवृत्ति संशोधित करते हुए ₹1200, कक्षा 5 से 6 तक ₹1200 को संशोधित करते हुए ₹2400 एवं कक्षा 7 से 8 तक ₹1800 को छात्रवृत्ति संशोधित करते हुए ₹3600 वार्षिक निश्चित किए जाने की स्वीकृति के फल स्वरुप मुक्ति योजना हेतु कुल प्रतिवर्ष तीन अरब रूपयों के छात्रवृत्ति देने के संबंध में।

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double ; छात्रवृत्ति लाभ

 

वर्तमान निर्धारित राशि 

कक्षा 1 – 4 के लिए ~ ₹600

कक्षा 5 – 6 के लिए ~ ₹1200

कक्षा 7 – 8 के लिए ~ ₹1800

कक्षा 9 – 10 के लिए ~ ₹1800 

कैबिनेट की स्वीकृति के बाद राशि में वृद्धि 

कक्षा 1 – 4 के लिए ~ ₹1200

कक्षा 5 – 6 के लिए ~ ₹2400

कक्षा 7 – 8 के लिए ~ ₹3600

कक्षा 9 – 10 के लिए ~ ₹3600 

Bihar Scholarship Yojna Paisa Double; किन विद्यार्थियों को मिलता है लाभ

जैसा कि आपको पता है कि इस योजना के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चों का 75% उपस्थित स्कूल में अनिवार्य कर दी गई है। यह लाभ उन्हें छात्र-छात्राओं को मिल पाएगा जिनकी उपस्थिति स्कूल में 75% होगी।

OUR SOCIAL MEDIA LINKS

Join Telegram Click Here 
Join WhatsApp Click Here 
Home PageClick Here 
Official Website Click Here 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) :- 

Q1. बिहार छात्रवृत्ति योजना 2025 दोगुनी राशि कब से मिलेगी ?

Ans- यह योजना वित्तीय वर्ष 2025- 26 से लागू होगी। 

Q2. बिहार विद्यालय की नई छात्रवृत्ति राशि कितनी है ? 

Ans- बिहार विद्यालय छात्रवृत्ति योजना 2025 के तहत अब छात्रों को ₹1200 से लेकर ₹3600 तक वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। 

Q3. छात्रवृत्ति का फायदा किन छात्रों को मिलेगा ?

Ans- छात्रवृत्ति का फायदा 1 से 10वीं तक पढ़ने वाले सभी छात्रों को मिलेगा। 

Q4. बिहार छात्रवृत्ति योजना 2025 में क्या बदलाव किया गया है ? 

Ans- बिहार सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि को दोगुना कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top