ऐसे करें चेक 11th रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं, बहुत स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म हुआ गलत ; 11th Registration form 2025

11th Registration form 2025

11th Registration form 2025: नमस्ते, कक्षा 11th वाले बच्चों का स्कूल में रजिस्ट्रेशन हो रहा है और आप अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए हैं। तो जल्द से जल्द करवा ले। अब आपको बताते हैं कि अगर आप रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं। तो आपका रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं यह कैसे पता करें इस आर्टिकल में आपको बहुत अच्छे तरीके से बताएं हैं कि आपका रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं कैसे चेक करें। तो आप इस पोस्ट शुरू को अंतिम तक पढ़े…

11th Registration form 2025 हुआ या नहीं ~

ऐसे चेक करें

स्कूल में रजिस्ट्रेशन करवाने के चार या पांच दिन या फिर लगभग एक सप्ताह के अंदर आपके स्कूल के द्वारा एक पंजीयन पत्रक दिया जाएगा। जिस पंजीयन पत्रक में आपका सारा डाटा रहेगा। जो आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरे थे।

यह पंजीयन पत्रक स्कूल से इसलिए दिया जाएगा ताकि आप अपना सारा डाटा चेक कर ले की सही-सही भर गया है या नहीं।

11th Registration form 2025

पंजीयन पत्रक में गलती है, कैसे सुधारें ?

आप उस पंजीयन पत्रक को घर ले आए और अच्छे तरीके से पंजीयन पत्रक में लिखे हुए शब्द को पढ़ें।

अगर पंजीयन पत्रक में कहीं भी त्रुटि दिखती है। तो जिस जगह पर त्रुटि है। उस जगह पर गोला का निशान लगाकर उसके बगल में सही नाम लिख दें। त्रुटि के रूप में आपका नाम या पापा का नाम या मम्मी का नाम या आधार कार्ड नंबर किसी भी चीज में त्रुटि होने पर आप उसके सामने घेरा जरूर लगाए।

पंजीयन पत्रक क्या है ?

पंजीयन पत्र के नीचे कॉलम बना रहेगा। जहां पर अपने गार्जियन का सिग्नेचर और अपना खुद का सिग्नेचर करने का जगह रहेगा वहां पर आप अपने गार्जियन से सिग्नेचर करवा कर और अपना सिग्नेचर कर कर स्कूल में जमा करना होगा।

अब आपके स्कूल के शिक्षक 11th रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खोलकर उस पर गलती का सुधार करके फाइनल सबमिट करेंगे।

इसे भी पढ़े :- Topper Copy Kaise Likhte hai   

11th रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई गलती नहीं है ~

ऐसे बच्चे जिनके पंजीयन पत्रक में कोई गलती नहीं होगा फिर भी उन्हें यह पंजीयन पत्रक पर अपने गार्जियन और खुद का सिग्नेचर कर, कर स्कूल में जमा करना होगा। जहां पर आपके स्कूल के शिक्षक 11th रजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर जाकर फाइनल सबमिट करेंगे और इसी आधार पर आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

11th रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं ?

11th रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं यह पता हम या आप नहीं कर सकते हैं। यह आपके स्कूल के शिक्षक ही पता कर सकते हैं। क्योंकि उनके पास स्कूल का User I’d और Password होता। लेकिन अगर आपका पंजीयन पत्रक स्कूल से दिया जाता है तो समझिए कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है। तभी आपका पंजीयन पत्रक मिला है।

SOME IMPORTANT LINKS

Join Telegram Click Here 
WhatsApp Group Click Here 
Youtube Click Here 
Official Website Click Here 

 

पढ़ाई के लिए हर महीने ₹43000 की स्कॉलरशिप पाने का मौका 1 अगस्त से पहले आवेदन Scholarship Scheme 2025 

पढ़ाई के लिए हर महीने ₹43000 की स्कॉलरशिप पाने का मौका 1 अगस्त से पहले आवेदन Scholarship Scheme 2025 

 

11th Registration form, 11th registration form last date 2025, 11th registration form 2025 last date,  11th registration form 2025, declaration form download, panjiyan patrak download, Class 11th Registration form fill up 2025,

FAQs:–

Q1. 11th पंजीयन पत्रक कैसे डाउनलोड करें ?

Ans- 11th का पंजीयन पत्रक आप या हम नहीं डाउनलोड कर सकते हैं। यह सिर्फ आपके स्कूल के शिक्षक ही डाउनलोड कर पाएंगे। क्योंकि इसका यूजर आईडी और पासवर्ड सिर्फ आपके स्कूल के शिक्षक के पास ही होता है।

Q2. 11th का रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं कैसे चेक करें?

Ans- 11th का रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं, यह आप नहीं चेक कर सकते हैं। आपका रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं यह सिर्फ आपके स्कूल से ही पता चल सकता है।

Q3. 11th का रजिस्ट्रेशन फॉर्म कब तक भर आएगा ?

Ans- 11th का रजिस्ट्रेशन फॉर्म 16 अक्टूबर तक भरा जाएगा।

Q4. पंजीयन पत्रक कैसे डाउनलोड करें ?

Ans- पंजीयन पत्र को आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। क्योंकि यह पंजीयन पत्र के सिर्फ स्कूल से ही मिल सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top